नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) मनोज कुमार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी किया।
वर्तमान में कुमार डब्ल्यूसीएल में प्रौद्योगिकी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
आदेश के मुताबिक वह डब्ल्यूसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद पर अपनी सेवानिवृत्ति यानी 31 जनवरी 2024 तक बने रहेंगे।
डब्ल्यूसीएल, कोल इंडिया की अनुषंगी और एक मिनीरत्न कंपनी है।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर