मैरिको ने दो साल के लिए बढ़ाया सीईओ सौगत गुप्ता का कार्यकाल

मैरिको ने दो साल के लिए बढ़ाया सीईओ सौगत गुप्ता का कार्यकाल

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 05:05 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दैनिक उपभोग का घरेलू समान बनाने वाली कंपनी मैरिको ने अपने प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगत गुप्ता का कार्यकाल अगले दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

मैरिको के पास सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड का स्वामित्व है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘मैरिको के निदेशक मंडल ने दो मई, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में एक अप्रैल, 2026 से 31 मार्च, 2028 तक दो वर्ष की अतिरिक्त अवधि के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के तौर पर सौगत गुप्ता की पुनः नियुक्ति को मंजूरी दे दी।’’

गुप्ता 2004 में विपणन प्रमुख के रूप में मैरिको में शामिल हुए थे। उन्हें 2007 में भारत के कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदोन्नत किया गया था। गुप्ता 2014 से कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

निदेशक मंडल ने कंपनी की नामांकन व पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर मैरिको के चेयरमैन एवं संस्थापक हर्ष मारीवाला को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में निदेशक पद पर जारी रखने की भी मंजूरी दे दी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

निहारिका