पेट्रोल पंपों पर वाहन सर्विस सुविधाओं के लिए मारुति ने आईओसीएल के साथ हाथ मिलाया

पेट्रोल पंपों पर वाहन सर्विस सुविधाओं के लिए मारुति ने आईओसीएल के साथ हाथ मिलाया

पेट्रोल पंपों पर वाहन सर्विस सुविधाओं के लिए मारुति ने आईओसीएल के साथ हाथ मिलाया
Modified Date: January 12, 2026 / 03:11 pm IST
Published Date: January 12, 2026 3:11 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने देश भर में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के कई पेट्रोल पंपों पर वाहन सर्विस सुविधाएं स्थापित करने के लिए साझेदारी की है।

दिग्गज वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक इन केंद्रों पर नियमित रखरखाव, छोटी-मोटी मरम्मत और यहां तक कि बड़ी ‘सर्विसिंग’ भी करा सकेंगे। इससे कारों की देखभाल आसान और अधिक सुलभ हो जाएगी।

 ⁠

कंपनी ने आगे कहा कि यह पहल उसके सर्विस नेटवर्क को और मजबूत करेगी, जिसका विस्तार पहले से ही भारत के 2,882 शहरों में 5,780 से अधिक सर्विस सेंटर तक है।

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी अधिकारी (सर्विस) राम सुरेश अकेला ने कहा, ”भारत के सबसे भरोसेमंद महारत्न उद्यमों में से एक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी करके, हम उनकी बेजोड़ पहुंच का लाभ उठाएंगे ताकि अपनी ‘बिक्री के बाद की सेवाओं’ को उन स्थानों तक ले जा सकें, जहां हमारे ग्राहक अक्सर आते-जाते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह सहयोग परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र को एक साथ लाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आईओसीएल के निदेशक (विपणन) सौमित्र पी श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी मूल्यवर्धित सेवाओं के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में