CG Coal Scam: कोल घोटाले में ED का एक और बड़ा एक्शन! आरोपी सौम्या और निखिल की इतने करोड़ रुपए की संपत्ति को किया अटैच
आरोपी सौम्या और निखिल की इतने करोड़ रुपए की संपत्ति को किया अटैच! CG Coal Scam Soumya Chaurasia Latest News
CG Coal Scam. Image Source- IBC24
रायपुरः CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की अचल संपत्तियों को अटैच किया है। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल आठ अचल संपत्तियां अटैच की गई हैं, जिनमें ज़मीन के टुकड़े और रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। अटैच की गई संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत करीब 2.66 करोड़ रुपये बताई गई है।
CG Coal Scam: ईडी ने बताया कि कोल लेवी मामले की जांच के दौरान अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, इस मामले में कुल 35 आरोपियों के खिलाफ पांच अभियोजन शिकायतें (चालान) विशेष अदालत में पेश की गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, कोल लेवी घोटाले में अब तक 273 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि मामले में आगे की जांच जारी है और आने वाले समय में और भी खुलासे व कार्रवाई संभव है। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-
- Surajpur Obscene Dance Video: अश्लील डांस के पीछे नेताओं का हाथ, छत्तीसगढ़ के सरकारी रेस्ट में अर्धनग्न बार डांसरों बुलाकर नचवाया, चौकीदार के खुलासे से मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: ‘पीएम आवास आपका…लेकिन पैसे तो मेरे खाते में ही आएंगे’ पक्का मकान के नाम पर सरपंच कर रहे ग्रामीणों के साथ खेला
- lohri 2026 date and shubh muhurt: 13 या 14 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी लोहड़ी, शुभ मुहूर्त और सही डेट जानें यहां
- Sex Racket in Home: घर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़! पति-पत्नी मिलकर करवाते थे ये काम, पुलिस ने ये तरकीब लगाकर कांड करते वक्त पकड़ा, video आया सामने

Facebook


