नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) अग्रणी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने ग्राहकों को वाहन ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य नए एवं पुराने यात्री वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए खुदरा वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराना है। इस पहल से ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में मारुति सुजुकी के वाहनों की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘इस रणनीतिक गठजोड़ से कंपनी अपनी बाजार पहुंच का विस्तार करना चाहती है। ग्राहक-अनुकूल और प्रतिस्पर्धी वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराकर वाहन खरीद के समग्र अनुभव को बेहतर बनाने का लक्ष्य है।’’
कंपनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के व्यापक और बढ़ते ग्राहक आधार का लाभ उठाते हुए मारुति सुजुकी विभिन्न ग्राहक वर्गों को वित्तपोषण के समग्र विकल्प उपलब्ध कराएगी।
इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर बनर्जी और उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमैन यादव एस ठाकुर की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय