मारुति सुजुकी ने एसएमजी के साथ विलय की प्रक्रिया पूरी की

मारुति सुजुकी ने एसएमजी के साथ विलय की प्रक्रिया पूरी की

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 12:24 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात के साथ विलय की योजना आज से प्रभावी हो गयी है।

मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि योजना की प्रभावशीलता के परिणामस्वरूप कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी में 15,000 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने माननीय राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण द्वारा जारी आदेश की प्रमाणित प्रति दाखिल कर दी है। इसमें पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) के मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) में विलय की योजना को मंजूरी दी गई है और तदनुसार यह योजना आज एक दिसंबर 2025 से प्रभावी हो गई है।’’

योजना के तहत नियत तिथि एक अप्रैल 2025 है और इस प्रकार एसएमजी का एमएसआई में विलय पूरा हो गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

शीर्ष 5 समाचार