मारुति सुजुकी इंडिया के लंबित ऑर्डर जनवरी में बढ़कर 4.05 लाख इकाई पर

मारुति सुजुकी इंडिया के लंबित ऑर्डर जनवरी में बढ़कर 4.05 लाख इकाई पर

  •  
  • Publish Date - January 26, 2023 / 05:20 PM IST,
    Updated On - January 26, 2023 / 05:20 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की मांग और बुकिंग बने होने से लंबित ऑर्डर इस महीने बढ़कर 4.05 लाख इकाई तक पहुंच गया। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल में पेश एसयूवी जिम्नी और फ्रॉन्क्स की बुकिंग के कारण भी लंबित ऑर्डर बढ़ गए हैं।

जिम्नी की बुकिंग 11,000 से पार कर गई है जबकि फ्रॉन्क्स की बुकिंग लगभग 4,000 इकाई पर है।

कंपनी के पास दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3.63 लाख वाहनों के लंबित ऑर्डर थे। इनमें से 1.19 लाख ऑर्डर बाजार में नए उतारे गए वाहनों के थे।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमारे पास अभी लगभग 4,05,000 वाहनों की बुकिंग है, जो लंबित है। इसका मतलब हम बुकिंग की दर और गाड़ियों के बारे में पूछताछ बेहतर है।”

उन्होंने कहा कि जनवरी, 2022 की तुलना में इस महीने पूछताछ 22 प्रतिशत जबकि बुकिंग 16 प्रतिशत ज्यादा है।

श्रीवास्तव ने कहा कि लंबित बुकिंग कंपनी के हाल ही में पेश दो नए एसयूवी मॉडल- जिम्नी और फ्रॉन्क्स के कारण भी बढ़ गई है। इन दोनों वाहनों को इसी महीने वाहन प्रदर्शनी में पेश किया गया था।

भाषा अनुराग रमण

रमण