मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को दो अंकों में वृद्धि की उम्मीद

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को दो अंकों में वृद्धि की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 06:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कहा है कि उसे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कारोबार में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल करने की उम्मीद है।

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रशांत त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के मुकाबले दूसरी छमाही अच्छी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते महीनों के दौरान लगातार सुधार देखने को मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैक्स लाइफ ने निजी क्षेत्र के औसत के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और हम पिछले कई महीनों से वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। पहले सात महीनों में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने नौ प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में आठ प्रतिशत की गिरावट हुई थी। इस तरह हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है।’’

उन्होंने कहा कि पहले छह महीनों में बाजार हिस्सेदारी 11 प्रतिशत थी, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘चौथी तिमाही में कंपनी 10-15 प्रतिशत तक वृद्धि हासिल कर सकती है। कोविड​​-19 महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण मार्च में कारोबार प्रभावित हुआ था। हमें उम्मीद है कि इस साल हम दो अंकों में वृद्धि हासिल करेंगे। हम इस समय नौ प्रतिशत पर हैं। हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होगी।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय