नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी मीशो लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के पहले दिन 2.35 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 27,79,38,446 शेयरों के मुकाबले 65,40,18,165 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 3.85 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 2.12 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 1.80 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
मीशो का 5,421 करोड़ रुपये का आईपीओ पांच दिसंबर को बंद होगा।
कंपनी ने प्रति शेयर 105-111 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 50,096 करोड़ रुपये बैठेगा।
भाषा योगेश अजय
अजय