अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा से पहले सिएटल में बैठक का आयोजन

Ads

अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा से पहले सिएटल में बैठक का आयोजन

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 01:31 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 01:31 PM IST

सिएटल/न्यूयार्क, 26 जनवरी (भाषा) वाशिंगटन राज्य से अब तक के सबसे बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा से पहले, सिएटल में आयोजित एक कारोबारी बैठक में एआई, कृषि प्रौद्योगिकी, क्वांटम और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर जोर दिया गया।

यह व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भारत और अमेरिकी प्रशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के बीच आर्थिक संबंधों को गहरा करने के प्रयासों के तहत इसी सप्ताह भारत का दौरा करेगा।

सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मोंटाना वर्ल्ड अफेयर्स काउंसिल और प्रौद्योगिकी कंपनी जोहो के साथ साझेदारी में शनिवार को बेल हार्बर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में ‘इन्वेस्ट इंडिया बिजनेस फोरम’ के दूसरे संस्करण की मेजबानी की।

इस मंच में सिएटल क्षेत्र की कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट, सेल्सफोर्स, अमेजन, टी-मोबाइल के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

सिएटल दूतावास ने एक बयान में कहा, ”कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), फोटोनिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, कृषि-प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और उच्च शिक्षा के प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों ने भारत में इन क्षेत्रों में निवेश के अवसरों और संभावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय