हाइटेक डायग्नोस्टिक के अधिग्रहण के मामले में उचित कार्रवाई करेंगे: मेट्रोपोलिस

हाइटेक डायग्नोस्टिक के अधिग्रहण के मामले में उचित कार्रवाई करेंगे: मेट्रोपोलिस

  •  
  • Publish Date - July 10, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) डायग्नोस्टिक श्रृंखला मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने शनिवार को कहा कि डॉ. गणेशंस हाइटेक डायग्नोस्टिक सेंटर उसके साथ अपने अधिग्रहण समझौते को पूरा करने का इरादा नहीं रखती है और इसलिए वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।

उसने एक नियमाकीय सूचना में कहा कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के बोर्ड ने 17 जनवरी, 2021 को नकद और इक्विटी शेयरों के मिले-जुले सौदे में डॉ गणेशंस हाइटेक डायग्नोस्टिक और उसकी सहायक कंपनी सेंट्रलैब हेल्थकेयर सर्विसेज के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी।

इसमें कहा गया है कि इस सौदे को पूरा करने के लिए कंपनी ने शेयरधारकों के साथ अन्य आवश्यक मंजूरियां हासिल की थीं।

कंपनी ने कहा, ‘ शेयर खरीद समझौते (एसपीए) के तहत विक्रेताओं द्वारा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में देरी के बाद भी एसपीए के तहत सौदे को आगे बढ़ाया गया, लेकिन यह आज की तारीख तक पूरा नहीं हो पाया।’

भाषा प्रणव अजय

अजय

ताजा खबर