एमजी मोटर, टाटा पावर ने कोयंबूटर में लगाया 60 किलोवॉट का ‘सुपरफास्ट’ ईवी चार्जिंग स्टेशन

एमजी मोटर, टाटा पावर ने कोयंबूटर में लगाया 60 किलोवॉट का ‘सुपरफास्ट’ ईवी चार्जिंग स्टेशन

  •  
  • Publish Date - December 31, 2020 / 10:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

कोयंबटूर, 31 दिसंबर (भाषा) एमजी मोटर और टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को 60 किलोवॉट क्षमता का ‘सुपर फास्ट’ सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग स्टेशन यहां लगाया। यह तमिलनाडु और शहर का पहला ‘सुपर फास्ट’ ईवी चार्जिंग स्टेशन है।

यह नया सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन सीसीएस (कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) त्वरित चार्जिंग मानक युक्त सभी वाहनों के लिए उपलब्ध है। यह अपने ग्राहकों को 5-वे चार्जिंग परिवेश प्रदान करने के लिए एमजी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

एमजी और टाटा पावर ने देश भर में 50 किलोवॉट

और 60 किलोवॉट डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये हाल में भागीदारी की। यह कदम उसी का हिस्सा है।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार भारत का पहला शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी उक्त चार्जिंग स्टेशन में 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

भाषा

रमण अजय

अजय