Business Idea : छोटे से कमरे में इस फसल की खेती कर आप भी हो सकते हैं मालामाल, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Cultivation of Microgreens : माइक्रोग्रीन्स की खेती कर हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। बता दें कि इस खोती की शुरुआत आप अपने घर में में एक छोटे से कमरे में कर सकते हैं।

Business Idea : छोटे से कमरे में इस फसल की खेती कर आप भी हो सकते हैं मालामाल, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Modified Date: January 7, 2023 / 02:57 pm IST
Published Date: January 7, 2023 2:57 pm IST

नई दिल्ली। Cultivation of Microgreens : नए साल का आगाज हो चुका है। ऐसे में हर कोई मोटी कमाई करने के फिराक में है। अगर आप भी इस साल अच्छे पैसें कमानान  चाहते हैं, तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है। अहर आप खएती में रुचि रखते हैं, तो आप माइक्रोग्रीन्स की खेती कर हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। बता दें कि इस खोती की शुरुआत आप अपने घर में में एक छोटे से कमरे में कर सकते हैं।

रोजाना सेक्स करने से नहीं होती ये बीमारी..! बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

माइक्रोग्रीन्स का बिजनेस

Cultivation of Microgreens : यदि आप माइक्रोग्रीन्स का बिजनेस करना चाहते हैं तो घर के एक कमरे में ही इसकी यूनिट बनाई जा सकती है। इसकी शुरुआत छत पर भी की जा सकती है। एक बार जब माइक्रोग्रीन्स अंकुरित हो जाते हैं, सूरज की रोशनी उनके लिए काफी फायदेमंद होती है, वहीं कमरे में आर्टिफिशियल लाइट के जरिए इनको रोशनी पहुंचाई जा सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे माइक्रोग्रीन्स अंकुरित होने लगें, वैसे-वैसे इनको काटकर बाजार में बेचा जा सकता है और बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को करके लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है।

 ⁠

12 साल बड़े हैं हनी सिंह… इसलिए हो रही ऐसी परेशानी, गर्लफ्रेंड टीना ने कह दी हैरान कर देने वाली बात

माइक्रोग्रीन्स

Cultivation of Microgreens : बता दें कि माइक्रोग्रीन्स किसी भी पौधे की पहली दो टहनियां होती हैं। ये बहुत छोटे भी हो सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक पौधे की शुरुआत में इन दो छोटे अंकुरों को माइक्रोग्रेन के रूप में नहीं खाया जा सकता है। मूली, सरसों, मूंग, गाजर, मटर, चुकंदर, गेहूं, मक्का, तुलसी, छोले, पालक, सलाद, मेथी, ब्रोकली, गोबी जैसे माइक्रोग्रीन को खाया जा सकता है।

कैसे करें माइक्रोग्रीन्स की खेती

Cultivation of Microgreens : माइक्रोग्रीन की खेती करने के लिए 4 से 6 इंच गहरी ट्रे की जरूरत होगी। बाजार से ये ट्रे आसानी से मिल सकती है। इन ट्रे को मिट्टी या पॉटिंग मिक्स से भरें और खाद डालें। इन पर बीज डालकर फिर से मिट्टी की एक पतली परत बनाएं और पानी छिड़कें। इसके बाद इसे ऊपर से दूसरे बर्तन से ढक दें। इससे बीजों को गर्मी मिलेगी और 2 से 7 दिनों में ही वो अंकुरित हो जाएंगे, वहीं 14 से 21 दिनों में इनको खाया जा सकता है।

घर के मुखिया को जरूर करने चाहिए ये उपाय, कभी नहीं बिगड़ेंगे घर के हालात

सेहत के लिए भी फायदेमंद है माइक्रोग्रीन्स

Cultivation of Microgreens : माइक्रोग्रीन्स स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं। यह सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है। महामारी के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत हो गए हैं और माइक्रोग्रीन्स की भी डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में इसकी खेती से भी काफी कमाई की जा सकती है। माइक्रोग्रीन्स की खेती करना काफी आसान माना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में