मिगसन ग्रुप ने लखनऊ में 200 कमरों वाला होटल विकसित करने के लिए क्लबहाउस से किया समझौता

मिगसन ग्रुप ने लखनऊ में 200 कमरों वाला होटल विकसित करने के लिए क्लबहाउस से किया समझौता

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 06:27 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 06:27 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मिगसन ग्रुप ने लखनऊ स्थित अपने मिश्रित उपयोग वाली परियोजना मिगसन जनपथ में 200 कमरों वाले होटल के निर्माण और संचालन के लिए आतिथ्य ब्रांड क्लबहाउस के साथ समझौता किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा।

यह समझौता 28 वर्ष की राजस्व आधारित पट्टा व्यवस्था पर आधारित है।

यह होटल मिगसन जनपथ परियोजना के समग्र विकास का हिस्सा होगा, जिसमें पहले से खुदरा दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और जीवनशैली संबंधी सुविधाएं शामिल हैं।

बयान के अनुसार, प्रस्तावित होटल से व्यापार के सिलसिले में यात्रा करने वाले, सामाजिक आयोजनों और पर्यटन से जुड़ी बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

मिगसन ग्रुप के प्रबंध निदेशक यश मिगलानी ने कहा, “यह समझौता हमारी रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत मिश्रित उपयोग वाली परियोजनाओं में स्थायी और नियमित आय देने वाली संपत्तियों को शामिल किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि लखनऊ में व्यापारिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे अच्छी स्थिति वाले होटलों की मांग मजबूत बनी हुई है। 28 वर्ष की आय-साझा व्यवस्था लंबे समय तक बेहतर तालमेल सुनिश्चित करेगी।

क्लबहाउस के जुड़ने से मिगसन जनपथ को नई आतिथ्य पहचान मिलने की उम्मीद है। इससे यह परियोजना खुदरा, मनोरंजन और आवास सुविधाओं को एक साथ जोड़ने वाला प्रमुख स्थल बनेगी।

भाषा

योगेश रमण

रमण