उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एनसीडीआरसी सदस्य पद के लिए किए आवेदन आमंत्रित

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एनसीडीआरसी सदस्य पद के लिए किए आवेदन आमंत्रित

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 04:16 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 04:16 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) में सदस्य के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि से पहले उत्पन्न होने वाली किसी भी अतिरिक्त रिक्त पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एनसीडीआरसी, भारत का शीर्ष उपभोक्ता आयोग, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत स्थापित एक अर्ध-न्यायिक निकाय है। इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि आवेदन 24 अक्टूबर तक केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार 25 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की योग्यता, पात्रता, वेतन और सेवा शर्तें न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम 2021 और न्यायाधिकरण (सेवा की शर्तें) नियमों द्वारा शासित होंगी।

न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम 2021 के तहत गठित एक खोज-सह-चयन समिति उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदनों का मूल्यांकन करेगी। इसके बाद चुने गए आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम चयन उनकी योग्यता, अनुभव एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन सहित समग्र मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति आवश्यक दस्तावेजों के साथ उचित माध्यम से नयी दिल्ली में कृषि भवन स्थित उपभोक्ता मामले विभाग में अवर सचिव (सीपीयू) के समक्ष जमा करानी होगी।

भाषा निहारिका रमण

रमण