नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने देश के विकास में आंकड़ों के महत्व को दर्शाने वाला एक नया प्रतीक चिह्न जारी किया है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बयान में कहा कि नए प्रतीक चिह्न और शुभंकर (मस्कट) को संस्थागत पहचान का आधुनिकीकरण करने, सार्वजनिक पहुंच बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में आधिकारिक आंकड़ों की भूमिका को मजबूत करने के प्रयासों के तहत जारी किया गया है।
इसमें कहा गया कि नया प्रतीक चिह्न, राष्ट्र के विकास में आंकड़ों के महत्व को दर्शाता है। भारत के आंकड़ा-आधारित कामकाज, पारदर्शिता एवं प्रगति को सुगम बनाने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है।
प्रतीक चिह्न में अशोक चक्र सत्य, पारदर्शिता एवं सुशासन का प्रतीक है। केंद्र में स्थित रुपये का चिन्ह आर्थिक नियोजन, नीति निर्माण एवं राष्ट्रीय वृद्धि में सांख्यिकी की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। संख्याओं और प्रतीकों का उपयोग आधुनिक आंकड़ा प्रणालियों तथा सांख्यिकी विज्ञान को प्रतिबिंबित करता है।
यह शुभंकर मंत्रालय के मूल मूल्यों जैसे सटीकता, पारदर्शिता एवं आंकड़ा-आधारित संचालन व्यवस्था को दर्शाता है। साथ ही आंकड़ों को इस तरह से प्रस्तुत करता है जो आम जनता के लिए समझना आसान हो।
भाषा निहारिका रमण
रमण