बाजार में फिर आएगा 1000 रुपए का नोट? मोदी सरकार के मंत्री ने ससंद में किया खुलासा

बाजार में फिर जाएगा 1000 रुपए का नोट? मोदी सरकार के मंत्री ने ससंद में किया खुलासा! Modi Govt Will re Launch 1000 Rs note?

बाजार में फिर आएगा 1000 रुपए का नोट? मोदी सरकार के मंत्री ने ससंद में किया खुलासा
Modified Date: July 25, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: July 25, 2023 4:48 pm IST

नई दिल्ली: Modi Govt Will re Launch 1000 Rs note?  संसद का मानसून सत्र इन दिनों लगातार जारी है। हालांकि आज सदन कार्यवाही की शुरुआत होते ही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गयाम, लेकिन सदन में कल एक बार फिर विपक्ष ने नोटबंदी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछा कि क्या 1000 रुपये का नोट दोबारा से शुरू होने वाला है? इसके अलावा संसद में यह सवाल भी उठा कि क्या 2000 रुपये के नोटों को जमा कराने की लास्ट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है?

Read More: Punjab ‘95! का फर्स्ट लुक जारी, जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर होगी आधारित, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर…

क्या बढ़ाई जाएगी 2000 रुपये के नोट को डिपॉजिट कराने की डेट?

Modi Govt Will re Launch 1000 Rs note?  विपक्ष के कुछ नेताओं की ओर से सरकार से इस बारे में बारे में सवाल पूछा गया था, जिस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में डिपॉजिट कराने की डेडलाइन में किसी तरह का इजाफा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक की डेडलाइन है। पूरे देश को तय समयसीमा में ही 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट कराना होगा। अभी आम लोगों के पास 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट कराने के लिए 2 महीने से ज्यादा का वक्त बचा है। वैसे इस दौरान बैंकों के काफी अवकाश भी रहने हैं।

 ⁠

Read More: देश भर में ब्यूटी पार्लर पर लगा प्रतिबंध, तालिबान ने नहीं की संयुक्त राष्ट्र की परवाह 

क्या 1000 रुपये का नोट दोबारा शुरू होगा?

उसके बाद वित्त मंत्रालय से सवाल किया गया कि क्या सरकार फिर से 1000 रुपये का नोट शुरू कर सकती है? इसका जवाब वित्त राज्य मंत्री ने सीधे तौर पर ना देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक के अनुसार 2000 रुपये के नोटों को विड्रॉल करने का प्रमुख उद्देश्य करेंसी मैनेजमेंट ऑपरेशन था। साथ ही 2000 रुपये के नोट जो बैंकों में डिपज्ञॅजिट हो रहे हैं या फिर एक्सचेंज हो रहे हैं, उनके बदले दी जाने वाली दूसरे नोटों की मात्रा काफी मात्रा है। ऐसे में देश के लोगों को इसके बारे में कोई चिंता करने की बात नहीं है। वित्त राज्य मंत्री का मतलब यही था कि सरकार अभी हाल में 1000 रुपये के नोटों को दोबारा शुरू करने की कोई योजना नहीं बना रही है। मौजूदा समय में भारत की सबसे बड़ी करेंसी 500 रुपये के नोट के रूप में है।

Read More: अंजू ने अपनाया इस्लाम धर्म, फातिमा बनकर किया नसरुल्लाह से निकाह 

क्या फिर से होगी नोटबंदी?

संसद में वित्त मंत्रालय से सवाल किया गया कि ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए क्या सरकार फिर से नोटबंदी की तो योजना नहीं बना रही है? इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार अभी किसी भी तरह​ के नोटबंदी या करेंसी को बंद करने की योजना पर काम नहीं कर रही है। आपको बता दें कि सरकार ने 2016 नवंबर के महीने में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था। उसी दौरान 2000 रुपये का नोट शुरू किया। उसके बाद 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान मई 2023 में लिया गया। उसी को लेकर पूरा प्रोसेस चल रहा है।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"