नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमओआईएल का नवंबर में मैंगनीज अयस्क उत्पादन सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख टन हो गया।
कंपनी ने बुधवार को बीएसई को दी सूचना में बताया कि नवंबर में बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1.37 लाख टन हो गई।
एमओआईएल ने कहा कि उसने ‘‘नवंबर 2025 में 1.65 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन दर्ज किया जो सालाना आधार पर एक प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।’’
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजीत कुमार सक्सेना ने कहा, ‘‘ नवंबर का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन, दल के कामकाज और एमओआईएल परिवार द्वारा दिखाए गए लगातार सुधार का सबूत है।’’
उन्होंने भरोसा जताया कि उनका दल आने वाले महीनों में इस सकारात्मक गति को बरकरार रखेगा।
एमओआईएल एक मिनीरत्न सरकारी मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी है। इसका मुख्यालय नागपुर में है। 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ यह देश में मैंगनीज ओर की सबसे बड़ी उत्पादक है।
एमओआईएल अभी महाराष्ट्र के नागपुर व भंडारा जिले और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में अपनी भूमिगत एवं खुली खदानें चलाती है।
भाषा राजेश राजेश निहारिका
निहारिका