अधिकांश भारतीय संगठनों की साइबर सुरक्षा के लिए समर्पित पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना : रिपोर्ट

अधिकांश भारतीय संगठनों की साइबर सुरक्षा के लिए समर्पित पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना : रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 08:51 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) लगभग 90 प्रतिशत भारतीय संगठन अगले 12 महीनों में डिजिटल पहचान प्रबंधन, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा को प्रबंधित करने के लिए समर्पित पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। रूब्रिक जीरो लैब्स की रविवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से अब कंपनियों में एआई आधारित प्रणाली और एजेंट भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे इंसानी पहचान के साथ-साथ मशीनों और सॉफ्टवेयर की पहचान की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है।

इस वजह से सीआईओ और सीआईएसओ जैसे कंपनियों के तकनीकी प्रमुख पहचान से जुड़े साइबर हमलों और उनसे निपटने की तैयारी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

‘आइडेंटिटी क्राइसिस: अंडरस्टैंडिंग एंड बिल्डिंग रेजिलिएंस अगेंस्ट आइडेंटिटी-ड्रिवन थ्रेट्स’ नामक रिपोर्ट के अनुसार इस स्थिति के कारण मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) और मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआईएसओ) अब पहचान से जुड़े खतरों और उनसे उबरने के तरीकों पर तुरंत ध्यान दे रहे हैं।

वेकफील्ड रिसर्च ने 500 या उससे अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों के 1,625 आईटी सुरक्षा अधिकारियों के बीच यह सर्वेक्षण किया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय