मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया का पहली तिमाही का मुनाफा 3.8 प्रतिशत घटकर 143.1 करोड़ रुपये

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया का पहली तिमाही का मुनाफा 3.8 प्रतिशत घटकर 143.1 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड का जून तिमाही का शुद्ध मुनाफा 3.8 प्रतिशत घटकर 143.1 करोड़ रुपये रहा है। खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है।

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (एमएसडब्ल्यूआईएल) ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 148.87 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 2,494.03 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,184.84 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 1,991.46 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,305.26 करोड़ रुपये हो गया।

इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, एमएसडब्ल्यूआईएल के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, ‘‘कंपनी ने साल-दर-साल मज़बूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है, जो उद्योग के विस्तार से काफ़ी आगे है। यह हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता और ग्राहकों के साथ मज़बूत संबंधों को दर्शाता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय