एचएएल-सफरान में वाणिज्यिक इंजन के कलपुर्जा विनिर्माण के लिए एमओयू

एचएएल-सफरान में वाणिज्यिक इंजन के कलपुर्जा विनिर्माण के लिए एमओयू

  •  
  • Publish Date - October 27, 2023 / 05:17 PM IST,
    Updated On - October 27, 2023 / 05:17 PM IST

बेंगलुरु, 27 अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और सफरान एयरक्राफ्ट इंजन ने वाणिज्यिक इंजनों के लिए रिंग फोर्जिंग विनिर्माण में औद्योगिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक बयान के अनुसार, एचएएल इसके तहत यहां अपनी ‘फाउंड्री और फोर्ज’ इकाई में लीप (लीडिंग एज एविएशन प्रोपल्शन, पावरिंग एयरबस ए 320 नियो परिवार और बोइंग 737 मैक्स) इंजन ‘फोर्जिंग’ करेगा।

फोर्जिंग एक प्रक्रिया है, जिसमें स्थानीयकृत बलों का उपयोग कर धातु को आकार दिया जाता है।

समझौता ज्ञापन पर एचएएल के बेंगलुरु परिसर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मिहिर कांति मिश्रा और सफरान एयरक्राफ्ट इंजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खरीद) डोमिनिक डुपुय ने हस्ताक्षर किए।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) सी बी अनंतकृष्णन के हवाले से कहा गया, “सफरान, विशेष रूप से हमारे हेलीकॉप्टर कार्यक्रमों में हमारा दीर्घकालिक भागीदार है, जैसा कि ‘शक्ति’ हेलीकॉप्टर इंजन के संयुक्त विकास से पता चलता है। हम सफरान के साथ अगली पीढ़ी के आईएमआरएच इंजन को संयुक्त रूप से डिजायन करने और बनाने जा रहे हैं।”

सफरान एयरक्राफ्ट इंजन के सीईओ जीन-पॉल अलारी ने कहा, “हमें एचएएल के साथ सहयोग बढ़ाते हुए खुशी हो रही है। हम पहले ही बेंगलुरु में एयरो-इंजन पाइप के विनिर्माण के लिए समर्पित अपने संयुक्त उद्यम के जरिए आपूर्ति श्रृंखला में जुड़े हुए हैं।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय