श्री सीमेंट ने कहा उसके आक्सीजन संयंत्र से आपूर्ति पूरी क्षमता में

श्री सीमेंट ने कहा उसके आक्सीजन संयंत्र से आपूर्ति पूरी क्षमता में

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) नगर स्थित श्री सीमेंट ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड -19 संक्रमण के मामलों में भारी उछाल के बीच उसके ऑक्सीजन संयंत्र 100 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह राजस्थान, कर्नाटक, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अपनी उत्पादन इकाइयों से पूरे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की निरंतर आपूर्ति बनाए हुए है।

बयान में कहा गया है कि कंपनी के सभी संयंत्र भी मुफ्त में सिलेंडर को रिफिल कर रहे हैं।

श्री सीमेंट के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कंपनी ने हाल के दिनों में 12,000 से अधिक सिलेंडर रिफिल किए हैं।’’

देश भर में कोविड-19 महामारी की दूसरी उग्र लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर