एमएसईटीसीएल के सब-स्टेशन ट्रिप होने से गुल हुई बिजली : टाटा पावर

एमएसईटीसीएल के सब-स्टेशन ट्रिप होने से गुल हुई बिजली : टाटा पावर

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 09:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एमएसईटीसीएल के दो सब-स्टेशनों में साथ-साथ ट्रिपिंग की वजह से देश की आर्थिक राजधानी और आसपास के इलाकों में बिजली बंद हुई है।

कंपनी ने कहा कि काल्वा और खारघर के सब-स्टेशनों में सुबह 10:10 बजे ट्रिपिंग की वजह से मुंबई की पारेषण प्रणाली की फ्रीक्वेंसी काफी नीचे आ गई, जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई। मुंबई के बड़े हिस्से में बिजली बंद होने से ट्रेनें ठहर गईं तथा अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने इसे ग्रिड फेल होना बताया है।

टाटा पावर ने बयान में कहा कि खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। महाराष्ट्र राज्य बिजली पारेषण कंपनी (एमएसईटीसीएल) की पारेषण लाइनें जुड़ने के बाद तीन पन इकाइयों तथा ट्रॉम्बे इकाइयों से आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

इससे पहले पश्चिमी रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र की बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने कहा था कि टाटा पावर के यहां खराबी की वजह से बिजली बंद हुई है।

भाषा अजय अजय

अजय