नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) पॉलिसीबाजार की कॉरपारेट बीमा इकाई ने कॉरपोरेट आरोग्य एवं सामूहिक बीमा खंड में अपने ग्राहकों के लिए चेहरा स्कैन से सेहत की जानकारी देने वाला कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित ऐप पेश किया है।
यह स्कैन सुविधा वास्तविक समय पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी देगी जिससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी।
‘पॉलिसीबाजार फॉर बिजनेस’ ने एक बयान में कहा कि ‘आयशा’ यानी ‘एआई स्मार्ट स्वास्थ्य सहायक’ मंच की मदद से कर्मचारी केवल 30 सेकंड में स्मार्टफोन स्कैन के जरिये रोजमर्रा के स्वास्थ्य संकेतों की जानकारी पा सकते हैं। इससे स्वास्थ्य की निगरानी आसान, तत्काल और डेटा आधारित हो जाती है।
‘आयशा’ रिमोट फोटो-प्लैथिस्मोग्राफी (आरपीपीजी) तकनीक का उपयोग करता है, जो किसी भी स्मार्टफोन कैमरे से चेहरे में रक्त प्रवाह के सूक्ष्म बदलावों को समझ कर संपर्क रहित तरीके से स्वास्थ्य मापदंडों का पता लगाता है।
बयान के मुताबिक, इस ऐप की मदद से कर्मचारी अपने हृदय गति, हृदय गति में असमानता, श्वसन दर, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, रक्तचाप, तनाव स्तर, चेहरे की उम्र और भावनात्मक स्थिति जैसी जानकारियां देख सकते हैं। यह तकनीक बिना किसी शारीरिक संपर्क के चेहरे के रक्त प्रवाह में सूक्ष्म बदलावों को मापती है।
पॉलिसीबाजार फॉर बिजनेस के प्रमुख एस प्रवीण चौधरी ने कहा कि ‘आयशा’ भारत में कॉरपोरेट स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और यह मंच रोग की समय पर पहचान कर निवारक देखभाल की दिशा में बदलाव को और मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा कि बीमारी की शुरुआती पहचान और समय पर इलाज से अस्पताल में भर्ती होने की अवधि घटाई जा सकती है और कई मामलों में भर्ती होने से भी बचा जा सकता है।
भाषा पाण्डेय रमण प्रेम
प्रेम