नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने बुधवार को गुड़गांव के डीएलएफ होराइजन सेंटर में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह महत्वपूर्ण कदम भारत में मजबूत चार्जिंग अवसंरचना बनाने के लिए टेस्ला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे ग्राहकों को सहज और टिकाऊ परिवहन समाधान मिलेंगे।
टेस्ला इंडिया के महाप्रबंधक शरद अग्रवाल ने कहा, ”कंपनी का मानना है कि संपूर्ण परिवेश बनाना जरूरी है। हमारा मिशन टिकाऊ भविष्य की ओर तेजी से बदलाव लाना है और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को अपनाना काफी हद तक इसके परिवेश पर निर्भर करता है। इसलिए केवल कार ही नहीं, बल्कि चार्जिंग अवसंरचना भी महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जीवनशैली के अनुरूप चार्जिंग अवसंरचना तैयार करने की कोशिश कर रही है।
यह बहुत तेजी से चार्ज करने वाला स्टेशन होराइजन सेंटर के पार्किंग क्षेत्र में स्थित है और चार वी4 सुपरचार्जर्स से लैस है। इनकी अधिकतम चार्जिंग क्षमता 250 किलोवॉट है।
कंपनी के अनुसार टेस्ला सुपरचार्जर्स के जरिए मॉडल वाई वाहनों को केवल 15 मिनट में 275 किलोमीटर तक चलने लायक चार्ज किया जा सकता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण