Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवें साल नहीं ली कोई सैलरी, कोरोना से पहले 15 करोड़ था वेतन

Mukesh Ambani Salary: मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवें साल नहीं ली कोई सैलरी, कोरोना से पहले 15 करोड़ था वेतन

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 05:05 PM IST

Mukesh Ambani Salary | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुकेश अंबानी ने लगातार 5वें साल भी नहीं ली कोई सैलरी
  • कोविड-19 के प्रभाव के चलते लिया गया था यह स्वैच्छिक फैसला
  • अन्य डायरेक्टर्स की सैलरी 20 से 25 करोड़ के बीच

मुंबई: Mukesh Ambani Salary दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल भी कंपनी से किसी तरह का कोई वेतन नहीं लिया है। अंबानी ने वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से ही कोई सैलरी नहीं ली है। दरअसल, कोरोना महामारी के बाद उपजी विकट स्थितियों के कारण मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से सभी प्रकार के भत्ते, सेवानिवृत्ति लाभ और किसी भी तरह के कमीशन सहित अपनी पूरी सैलरी को छोड़ने का फैसला लिया था।

Read More: Apple iPhone 17 Series: अब इंतजार हुआ खत्म, iPhone 17 सीरीज इस दिन मचाएगी धमाल 

Mukesh Ambani Salary कोरोना से पहले वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 के बीच मुकेश अंबानी ने अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था। वजह थी प्रबंधकीय स्तर पर इंडस्ट्री और कंपनी के लिए व्यक्तिगत उदाहरण स्थापित करना। बताते चलें कि भारत में कोविड-19 महामारी ने देश के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक हालात पर बहुत बुरा असर डाला था। रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ।

Read More: Rahul Gandhi Press Conference Today: ‘निर्वाचन आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी, ऐसा पुख्ता सबूत है’ राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बातें

रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी को कुल 25 करोड़ रुपए सालाना सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं। वहीं इनके छोटे भाई हितल मेसवानी की सैलरी भी 25 करोड़ रुपए ही है। रिलायंस के अन्य एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी एम एस प्रसाद को करीब 20 करोड़ रु सैलरी व अन्य मदों में मिलते हैं।

क्या मुकेश अंबानी को रिलायंस से सैलरी मिलती है?

नहीं, मुकेश अंबानी ने 2020-21 से अब तक कोई सैलरी, भत्ता या कमीशन नहीं लिया है।

क्या उन्होंने पहले कभी सैलरी ली है?

हां, 2008-09 से 2019-20 तक उन्होंने सालाना 15 करोड़ रुपये तक सैलरी ली, जिसे उन्होंने सीमित रखा था।

उन्होंने सैलरी क्यों छोड़ दी?

कोरोना महामारी के बाद उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुए उन्होंने यह फैसला स्वेच्छा से लिया था।