दिल्ली नगर निगम सलीमगढ़ किले के पास लगाएगा रात्रि बाजार

दिल्ली नगर निगम सलीमगढ़ किले के पास लगाएगा रात्रि बाजार

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 09:58 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अगले महीने सलीमगढ़ किले के पास एक रात्रि बाज़ार लगाने की योजना बना रहा है, जिसमें सड़क किनारे के विक्रेताओं को प्रतिदिन शाम छह बजे से रात 10 बजे तक खान-पान के उत्पाद बेचने की अनुमति होगी।

बाजार में कोई स्थायी संरचना नहीं होगी। सुनिश्चित किया जाएगा कि विक्रेता निर्धारित समय के दौरान अपनी गाड़ियां लाएं और बाद में उन्हें हटा दें।

एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा, “विक्रेता अपनी गाड़ियां लाएंगे, निर्दिष्ट समय के दौरान बेचेंगे और उन्हें वापस ले जाएंगे। मौके पर कोई स्थायी निर्माण नहीं होगा।”

अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य खाली पड़ी जगह का उपयोग करना है, जो पहले इस्तेमाल नहीं की गई थी, साथ ही भविष्य में अतिक्रमण को रोकना भी है।

नगर निगम ने 11 अप्रैल तक रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके बाद भाग लेने के इच्छुक पात्र विक्रेताओं का चयन करने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू होगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस जांच में तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा तथा 11 मई तक प्रगति दिखाई देगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय