नवी मुंबई हवाई अड्डे ने वाणिज्यिक परिचालन के 19 दिन में एक लाख से अधिक यात्रियों को संभाला

नवी मुंबई हवाई अड्डे ने वाणिज्यिक परिचालन के 19 दिन में एक लाख से अधिक यात्रियों को संभाला

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 01:42 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 01:42 PM IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह समर्थित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू होने के 19 दिन के भीतर एक लाख से अधिक यात्रियों को सेवाएं दी।

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनएमआईए) के अनुसार, 12 जनवरी तक हवाई अड्डे ने कुल 1,09,917 यात्रियों को संभाला। इनमें 55,934 आगमन और 53,983 प्रस्थान यात्री शामिल हैं। 10 जनवरी सबसे व्यस्त दिन रहा, जब 7,345 यात्रियों ने हवाई अड्डे से प्रस्थान एवं आगमन किया। यात्रियों की यह संख्या इस क्षेत्र से यात्रा की मांग में लगातार वृद्धि को दर्शाती है।

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रारंभिक क्षमता दो करोड़ यात्रियों को संभालने की है। इसने पिछले साल 25 दिसंबर से वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं शुरू की थी।

एनएमआईएएल ने कहा कि हवाई अड्डे से 22.21 टन माल ढुलाई हुई, जो शुरुआत से ही यात्री एवं माल ढुलाई परिचालनों को एकीकृत रूप से संभालने के हवाई अड्डे के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका