एनडीडीबी ने मीनेश सी शाह को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
एनडीडीबी ने मीनेश सी शाह को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने मीनेश सी शाह को 15 नवंबर से अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरषोत्तम रूपाला ने बताया कि गुजरात स्थित एनडीडीबी के पास दिसंबर, 2020 से नियमित चेयरमैन नहीं है।
भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग में तत्कालीन संयुक्त सचिव वर्षा जोशी ने एक दिसंबर, 2020 से 31 मई, 2021 तक एनडीडीबी के चेयरमैन पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला था।
मंत्री ने कहा, ‘‘मीनेश सी शाह एनडीडीबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं और एक जून, 2021 से 14 नवंबर, 2022 तक एनडीडीबी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।’’
एनडीडीबी बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर, शाह को 15 नवंबर, 2022 से प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
रूपाला ने कहा कि शाह 15 नवंबर, 2022 से एनडीडीबी के एमडी के रूप में काम कर रहे हैं और 30 नवंबर, 2022 तक चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘एक दिसंबर, 2022 से प्रभावी छह महीने की अवधि के लिए या नियमित चेयरमैन के कार्यभार संभालने तक एनडीडीबी के प्रमुख के अतिरिक्त प्रभार के विस्तार का प्रस्ताव नोडल विभाग को उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



