कृषि निर्यात को बढ़ावा देने, आयात में कटौती की जरूरत: कृषि राज्यमंत्री चौधरी

कृषि निर्यात को बढ़ावा देने, आयात में कटौती की जरूरत: कृषि राज्यमंत्री चौधरी

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 09:26 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 09:26 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने सोमवार को कृषि वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देने और आयात में कमी करने की जरूरत पर जोर दिया।

फिक्की एग्री स्टार्टअप सम्मेलन के छठे संस्करण को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार देश में एग्रीटेक स्टार्टअप को बढ़ावा देने और खेती को लाभदायक गतिविधि बनाने के लिए कदम उठा रही है।

चौधरी ने मिट्टी की खराब होती सेहत पर भी चिंता जताई और कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है और रासायनिक खादों के साथ-साथ कीटनाशकों के इस्तेमाल को हतोत्साहित कर रही है।

उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों और कीटनाशकों के अत्यधिक इस्तेमाल से मिट्टी की सेहत प्रभावित हुई है।

मंत्री ने कहा कि भारत खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है और सरकार दालों और खाद्य तेलों के आयात को कम करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आयात पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि किसानों की आय में सुधार के लिए निर्यात को बढ़ावा देने की भी जरूरत है।’’

चौधरी ने जल के विवेकपूर्ण उपयोग और जल पुनर्चक्रण पर भी जोर दिया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय