नेस्ले इंडिया का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 45.12 प्रतिशत बढ़कर 998.42 करोड़ रुपये

Ads

नेस्ले इंडिया का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 45.12 प्रतिशत बढ़कर 998.42 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 03:16 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 03:16 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 45.12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 998.42 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 688.01 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेस्ले इंडिया की एकीकृत परिचालन आय 5,667.04 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,779.73 करोड़ रुपये थी।

नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसके निदेश्क मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर सात रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर बात करते हुए नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनीष तिवारी ने कहा कि इस तिमाही में कंपनी की बिक्री मात्रा में 18.5 प्रतिशत की मजबूत और व्यापक बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से नेस्ले इंडिया ने अब तक का सबसे अधिक तिमाही कारोबार दर्ज किया, जो 5,643.5 करोड़ रुपये रहा।

उन्होंने बताया कि यह पिछले लगभग पांच वर्षों में कंपनी की सबसे तेज बिक्री वृद्धि है।

भाषा योगेश अजय

अजय