नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नालको का 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान एकीकृत लाभ 1.8 प्रतिशत बढ़कर 1,595.15 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व में वृद्धि के चलते कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 1,566.32 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व बढ़कर 4,730.95 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,662.22 करोड़ रुपये था।
हालांकि, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़ा है। पिछले वर्ष के 2,639.41 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार यह 2,793.37 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 918.32 करोड़ रुपये की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी पर 4.50 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दी है।
भाषा सुमित अजय
अजय