मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग का एक वीडियो साझा कर बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में ‘हेयरलाइन फ्रैक्चर’ हो गया था।
‘हेयरलाइन फ्रैक्चर’ हड्डी में होने वाली एक महीन और बारीक दरार होती है।
‘बॉर्डर 2’ फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर ली है।
इस फिल्म में धवन ने मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाई है। सनी देओल, मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
अभिनेता ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, ‘बॉर्डर 2 के दौरान मुझे अब तक की सबसे गंभीर चोट लगी। कैमरे से टकराने से बचने की कोशिश में रीढ़ की हड्डी का निचला हिस्सा एक चट्टान से टकरा गया। यह मेरा अब तक का सबसे बुरा दर्द था। चोट के कारण हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था, मुझे लगता है कि मैं अब भी उबर रहा हूं।’
उन्होंने लिखा, ‘उस दिन काम जारी रखने में मदद के लिए मैं अपनी टीम का आभारी हूं। मैं मुश्किल से चल पा रहा था लेकिन हम डटे रहे।’
यह फिल्म साल 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है जिसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने किया है।
भाषा
प्रचेता अविनाश
अविनाश