Sadhvi Prem Baisa Death News/Image Source: Sadhvi Prem Baisa
Sadhvi Prem Baisa Death News: राजस्थान की प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की मौत से जुड़ा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बालोतरा जिले के परेऊ गांव में गुरुवार को भारी जनसमूह की मौजूदगी में साध्वी प्रेम बाईसा की समाधि की रस्म निभाई गई। समाधि स्थल को अंतिम दर्शनों के लिए परेऊ के जास्ती क्षेत्र में रखा गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों, श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Sadhvi Prem Baisa Death News: समाधि कार्यक्रम में संत समाज की भी विशेष भागीदारी रही। दूर-दराज से संत महात्मा परेऊ पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे, जबकि श्रद्धालुओं ने प्रेम बाईसा अमर रहें जैसे जयकारे लगाए। साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के कारणों को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। चार डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है और अब उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Sadhvi Prem Baisa Death News: बुधवार शाम प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनके पिता ब्रह्मनाथ और एक अन्य व्यक्ति उन्हें शाम करीब 5:45 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद समर्थकों ने जोधपुर स्थित पाल रोड के साधना कुटीर आश्रम के बाहर देर रात तक प्रदर्शन किया और मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग की। साध्वी के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत गलत इंजेक्शन लगाए जाने से हुई है। इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों और प्रेम बाईसा के अनुयायियों ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है।
Sadhvi Prem Baisa Death News: साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भावुक पोस्ट सामने आया, जिसने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया। पोस्ट में लिखा गया मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया… आज अंतिम श्वास तक मेरे दिल में सनातन ही है… मेरा सौभाग्य है कि मैंने सनातन धर्म में जन्म लिया और अंतिम श्वास भी सनातन के लिए ली। आगे लिखा गया कि मेरे जीवन में आदि जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान, विश्व योग गुरुओं और पूज्य संत महात्माओं का आशीर्वाद रहा। अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया, लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा। इस पोस्ट के सामने आने के बाद समर्थकों के बीच यह सवाल और गहराता जा रहा है कि आखिर साध्वी की मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई साजिश है।