नेटफ्लिक्स ने भारत में सदस्यता शुल्क घटाए.. अमेजन ने किया प्राइम मेंबरशिप महंगा
Netflix reduces membership fee in India नेटफ्लिक्स ने भारत में सदस्यता शुल्क घटाए
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन सामग्री एवं कार्यक्रम प्रसारित करने वाले मंच नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उसने मासिक सदस्यता शुल्क दरों में 60 फीसदी तक की कटौती की है।
पढ़ें- महिला टीचर शेयर कर बैठी खुद का न्यूड वीडियो.. छात्रों सहित कई लोगों ने देखा.. हटाईं गई टीचर
देश में ओटीटी क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच दर्शकों को लुभाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी। इनके तहत अब नेटफ्लिक्स मोबाइल पर 149 रुपये प्रतिमाह की दर पर मिलेगा, पहले की दर 199 रुपये प्रतिमाह थी। बेसिक प्लान अब 499 रुपये मासिक की जगह 199 रुपये पर मिलेगा।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
स्टैंडर्ड प्लान 499 प्रतिमाह और प्रीमियम 649 रुपये प्रतिमाह की दर से मिलेगा।
नेटफ्लिक्स की उपाध्यक्ष कंटेंट (इंडिया) मोनिका शेरगिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अपने सभी प्लान की दरें घटा रहे हैं।
पढ़ें- virat kohli Oneday Series: वनडे सीरीज से भी हटे विराट कोहली.. कप्तानी कलह है की कुछ और? जानिए
यह हमारी स्थानीय और वैश्विक सभी प्रकार की सेवाओं पर लागू होगा। सर्वाधिक 60 फीसदी कटौती बेसिक प्लान में की गई है क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे दर्शक, चाहे वह बड़े स्क्रीन पर हो या किसी भी उपकरण पर, नेटफ्लिक्स देखें।’’

Facebook



