SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, ATM से पैसे निकालने के नियम में किया ये बड़ा बदलाव
New rules for SBI ATM cash withdrawal : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। SBI ने अपने बड़े नियम में बदलाव
SBI ATM
नई दिल्ली : New rules for SBI ATM cash withdrawal : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। SBI ने अपने बड़े नियम में बदलाव किया है। इस नियम के चलते अब लोगों को ATM से पैसे निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। SBI के ग्राहकों को अब ATM से पैसे निकालने के दौरान एक एक स्पेशल नंबर देना पड़ेगा। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करता है तो उसका कैश मशीन महि अटक जाएगा।
बैंक ने दी जानकारी
New rules for SBI ATM cash withdrawal : बैंक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इस नए नियम के तहत ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल सकता है। इसमें कैश निकासी के समय ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी मिलता है जिसे डालने के बाद ही एटीएम से कैश निकलता है।
अब बिना OTP कैश नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक
New rules for SBI ATM cash withdrawal : इस नियम के बारे में बैंक ने पहले ही जानकारी दे दी है। बैंक ने बताया, ‘SBI ATM में लेनदेन के लिए हमारी OTP आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है। ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। SBI के ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि OTP आधारित नकद निकासी प्रणाली कैसे काम करेगी।’
यह भी पढ़ें : प्रदेश के इस बैंक पर RBI ने लगाया जुर्माना, निर्देशों का उल्लंघन करने से जुड़ा है मामला
क्या है नियम जानें यहां
New rules for SBI ATM cash withdrawal : आपको बता दें कि बैंक ने ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए 10,000 और उससे ज्यादा रकम निकासी पर नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत SBI के ग्राहकों को उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक OTP और उनके डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने ATM से 10,000 रुपये और उससे अधिक निकालने की अनुमति देता है।
यह भी पढ़ें : AAP विधायक के साले समेत 3 गिरफ्तार, महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पैसे लेकर…
नियम में बदलाव के बाद ऐसे निकाल सकेंगे कैश
New rules for SBI ATM cash withdrawal : – इसके लिए आपको एक ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी, इसके बिना अप कैश नहीं निकाल सकेंगे।
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
– ये ओटीपी एक चार अंकों की संख्या होगी जो ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।
– एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी डालने को कहा जाएगा।
– आपको कैश निकासी के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

Facebook



