किसानों के लिए राहत भरी खबर, केंद्र सरकार ने बढ़ाया गन्ने का खरीदी मूल्य, जानिए प्रति क्विंटल कितना होगा इजाफा
किसानों के लिए राहत भरी खबर, केंद्र सरकार ने बढ़ाया गन्ने का खरीदी मूल्य, जानिए प्रति क्विंटल कितना होगा इजाफा
नई दिल्ली। पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह हुई कैबिनेट की बैठक में गन्ना किसानों को राहत देते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने गन्ने का एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद बाद गन्ना खरीद मूल्य 285 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
ये भी पढ़ें:भारत से तनाव के बीच चीन के केंद्रीय बैंक ने ICICI बैंक में खरीदी हिस्सेदारी, …
बता दें कि गन्ने के ख़रीद मूल्य को Fair & Remunerative Price (FRP) के तौर पर घोषित किया जाता है, चीनी वर्ष हर वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल 30 सितंबर तक चलता है, पिछले साल ख़रीद मूल्य में बढ़ोतरी नहीं किए जाने का किसानों ने विरोध किया था, FRP वो मूल्य होता है जिस दर पर चीनी मिल किसानों से गन्ना खरीदती हैं।
ये भी पढ़ें: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई तेजी, जानिए क्या है आज क…
गन्ना किसानों के करीब 20 हजार करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है, ऐसे में एफआरपी बढ़ाने का कितना फायदा किसानों को मिलेगा ये कह पाना बेहद मुश्किल होगा। इससे पहले 2019-20 में 2018-19 की तुलना में ख़रीद मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की संपत्ति हुई कम, दुनिया के टॉप-5 अमीरों की लिस्ट से …

Facebook



