नेक्सजेन एनर्जिया की कचरे पर आधारित एक हजार कॉम्प्रेस्ड बॉयो गैस संयंत्र लगाने की योजना

नेक्सजेन एनर्जिया की कचरे पर आधारित एक हजार कॉम्प्रेस्ड बॉयो गैस संयंत्र लगाने की योजना

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) स्वच्छ ईंधन ऊर्जा कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया लि. ने उत्तर प्रदेश और बिहार और अन्य प्रदेशों में 2024-25 तक कचरे पर आधारित 1,000 सीबीजी (कॉम्प्रेस्ड बॉयो गैस) संयंत्र लगाने की योजना बनायी है।

कंपनी ने कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के जैव ऊर्जा विकास बोर्ड के साथ सीबीजी उत्पादन के लिये सहमति पत्र पर दस्तखत किये हैं।

कंपनी का फिलहाल हरियाणा के अम्बाला में सीबीजी संयंत्र परिचालन में हैं।

नेक्सजेन एनर्जिया ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार के स्वच्छ ऊर्जा पर जोर के साथ हमने 2024-25 तक 1,000 सीबीजी संयंत्र लगाने की योजना बनायी है। इससे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है’’

सीबीजी संयंत्र के जरिये शहरी, घरेलू और औद्योगिक कचरे का उपयोग कर बॉयोगैस का उत्पादन किया जाता है। बॉयोगैस को आसाीनी से वितरण के लिये ‘काम्प्रेस्ड’ कर गैस सिलेंडर में रखा जाता है। इसका उपयोग अधिक प्रदूषण फैलाने वाले चारकोल और लकड़ी के विकल्प के रूप में किया जाता है।

नेक्सजेन एनर्जिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश महाजन ने बयान में कहा, ‘‘जैव ईंधन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। सीबीजी से कूडे का निपटान तो होगा ही, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।’’

उन्होंने बताया कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा विकास बोर्ड के साथ सीबीजी उत्पादन और विपणन के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किये हैं। कंपनी की राज्य में 300 सीबीजी संयंत्र/ खुदरा बिक्री केंद्र लगाने की योजना है। कंपनी की बिहार, पंजाब और हरियाण में भी सीबीजी संयंत्र/ खुदरा बिक्री केंद्र स्थापित करने की योजना है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर