भारत-आसियान व्यापार समझौते के अगले दौर की समीक्षा बैठक अक्टूबर में

भारत-आसियान व्यापार समझौते के अगले दौर की समीक्षा बैठक अक्टूबर में

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 07:17 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा वार्ता का अगला दौर इस साल अक्टूबर में जकार्ता में होगा। शुक्रवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

वार्ता का दसवां दौर इसी महीने (10-14 अगस्त) यहां संपन्न हुआ।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त समिति ने एआईटीआईजीए (आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता) की जारी समीक्षा को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है ताकि इसकी प्रभावशीलता, सुगमता और व्यापार सुविधा क्षमताओं को बढ़ाया जा सके।

आसियान भारत का एक प्रमुख व्यापार भागीदार बना हुआ है। इसकी हिस्सेदारी भारत के वैश्विक व्यापार का लगभग 11 प्रतिशत है।

बयान के अनुसार, वर्ष 2024-25 में द्विपक्षीय व्यापार 123 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो दोनों पक्षों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों को दर्शाता है और आने वाले वर्षों में सहयोग बढ़ाने के अवसर पैदा करता है।

इसमें कहा गया है, ‘‘अगली एआईटीआईजीए संयुक्त समिति की बैठक छह-सात अक्टूबर 2025 को इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित आसियान सचिवालय में होनी है और इसकी मेजबानी मलेशिया करेगा।’’

एक अलग बयान में, मंत्रालय ने कहा कि व्यापार और निवेश पर भारत-सिंगापुर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजीटीआई) की चौथी बैठक 14 अगस्त को यहां आयोजित की गई थी।

इस बैठक में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने, बेहतर समन्वय, लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं में सुधार, नियामक ढांचों को सुव्यवस्थित करने और सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने के तरीकों पर गौर किया गया।

बैठक में सेमीकंडक्टर क्षेत्र और व्यापार के डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की गई और कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण में संभावित साझेदारियों की खोज की गई।

सिंगापुर, आसियान के भीतर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जिसका वर्ष 2024-25 के दौरान कुल द्विपक्षीय व्यापार 34.26 अरब डॉलर का होगा। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) स्रोत भी है।

भाषा राजेश रमण