म्यूचुअल फंड का एनएफओ संग्रह सितंबर तिमाही में 22,000 करोड़ रुपये रहा

म्यूचुअल फंड का एनएफओ संग्रह सितंबर तिमाही में 22,000 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2023 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 19, 2023 / 04:18 PM IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) म्यूचुअल फंड उद्योग ने नए फंड पेशकश (एनएफओ) के जरिये चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 22,000 करोड़ रुपये जुटाए।

यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले चार गुना है। समीक्षाधीन तिमाही में 48 नयी एनएफओ योजनाएं बाजार में आईं।

मॉर्निंगस्टार इंडिया की तरफ से एकत्रित आंकड़ों के मुताबिक, 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 25 एनएफओ के जरिये 5,539 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

इक्विटी निवेश मंच फाएर्स के शोध उपाध्यक्ष गोपाल कवलिरेड्डी ने कहा कि आने वाली तिमाहियों में और अधिक एनएफओ आने की उम्मीद है। कई परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां (एएमसी) के आने से इक्विटी एवं बॉन्ड निवेशकों को उत्पादों की पेशकश बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों के भारत की वृद्धि संभावनाओं में दृढ़ विश्वास और संगठित क्षेत्र के आगे बढ़ने के कारण अधिक से अधिक कंपनियां प्राथमिक और द्वितीयक बाजार की पेशकशों के जरिए पूंजी जुटाने की कोशिश कर रही हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम