एनएचएआई ने वित्तवर्ष की पहली छमाही में दिए 1,330 किलोमीटर राजमार्ग के ठेके

एनएचएआई ने वित्तवर्ष की पहली छमाही में दिए 1,330 किलोमीटर राजमार्ग के ठेके

  •  
  • Publish Date - October 7, 2020 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल 1,330 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के ठेके दिए हैं। यह वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक है।

एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 47,289 करोड़ रुपये है।

बयान के मुताबिक, ‘‘एनएचएआई ने चालू वित्त वर्ष में कुल 1,330 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के ठेके दिए हैं। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में प्राधिकरण ने 828 किलोमीटर और 2018-19 में 373 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के ठेके दिए थे।’’

बयान में कहा गया है कि महामारी की चुनौतियों के बीच इस लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। इन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, बुनियादी सुविधाओं को स्थानांतरित करने और पर्यावरण एवं वन विभाग की मंजूरियां लेने का करीब 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

एनएचएआई ने कहा कि समीक्षावधि में 1,330 किलोमीटर लंबी 40 परियोजनाओं के ठेके दिए गए। इनका कुल मूल्य 47,289 करोड़ रुपये है। इसमें भूमि अधिग्रहण, निर्माण पूर्व गतिविधि इत्यादि की लागत शामिल है।

प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में 4,500 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का ठेका देने का लक्ष्य रखा है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर