एनएचएआई 23 राज्यों में फुटपाथ की स्थिति के बारे में आंकड़े जुटाने को सर्वे वाहन तैनात करेगा

एनएचएआई 23 राज्यों में फुटपाथ की स्थिति के बारे में आंकड़े जुटाने को सर्वे वाहन तैनात करेगा

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 06:45 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 06:45 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को कहा कि वह यात्रियों के सफर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न हिस्सों की सड़क सूची और फुटपाथ की स्थिति के आंकड़ों के संग्रह, प्रसंस्करण और विश्लेषण के लिए 23 राज्यों में 20,933 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन (एनएसवी) तैनात करेगा।

एक सरकारी बयान के अनुसार, एनएसवी सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किए गए आंकड़े सड़क की स्थिति में कमियों को उजागर करेंगे, जिससे एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों के बेहतर रखरखाव के लिए सुधारात्मक उपाय करने के लिए प्रेरित होगा।

एनएसवी सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किए गए आंकड़ों को एनएचएआई के एआई-आधारित पोर्टल डेटा लेक पर अपलोड किया जाएगा, जहां एनएचएआई के विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम द्वारा आंकड़ों को ज्ञान और बाद में कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि में बदलने के लिए इसका विश्लेषण किया जाएगा।

अंतत:, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार नियमित अंतराल पर एकत्र किए गए आंकड़ों को भविष्य के तकनीकी उद्देश्यों के लिए निर्धारित प्रारूपों में सड़क परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली में संरक्षित किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि एनएसवी के साथ 2/4/6 और आठ लेन वाली सभी परियोजनाओं के लिए काम शुरू होने से पहले और उसके बाद छह महीने के नियमित अंतराल पर डेटा एकत्र किया जाएगा।

इस पहल को लागू करने के लिए, एनएचएआई ने पात्र कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय