वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एनएचएआई का आवंटन मामूली बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एनएचएआई का आवंटन मामूली बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 02:42 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 02:42 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का आवंटन मामूली रूप से बढ़ाकर 1.68 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

पिछले वित्त वर्ष के संशोधित आवंटन के मुताबिक यह आंकड़ा 1.67 लाख करोड़ रुपये है।

अंतरिम बजट 2024-25 के अनुसार राजमार्ग क्षेत्र के लिए 2.78 लाख करोड़ रुपये का परिव्यय तय किया गया है, जो पिछले बजट के मुकाबले थोड़ा अधिक है।

सरकार ने 2023-24 में राजमार्ग क्षेत्र के लिए 2.70 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। बाद में इसे संशोधित कर 2.76 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया।

एनएचएआई और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय