एनएचपीसी के बोर्ड ने राज कुमार चौधरी की निदेशक पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी

एनएचपीसी के बोर्ड ने राज कुमार चौधरी की निदेशक पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2023 / 07:12 PM IST
,
Published Date: September 19, 2023 7:12 pm IST
एनएचपीसी के बोर्ड ने राज कुमार चौधरी की निदेशक पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के बोर्ड ने मंगलवार को राज कुमार चौधरी को निदेशक (तकनीकी) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।

एनएचपीसी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘बिजली मंत्रालय ने 18 सितंबर, 2023 को राज कुमार चौधरी को एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 जून, 2025 तक, या अगले आदेश तक प्रभावी है।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के रूप में चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 18 सितंबर, 2023 से प्रभावी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)