एनएचपीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 12.59 प्रतिशत घटकर 776 करोड़ रुपये पर
एनएचपीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 12.59 प्रतिशत घटकर 776 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2022 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12.59 प्रतिशत घटकर 775.99 करोड़ रुपये पर आ गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 887.76 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,691.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,373.72 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 1,259.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,303.06 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2022-23 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के चुकता इक्विटी शेयरों पर 14 प्रतिशत (1.40 रुपये प्रति शेयर) के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



