पहली बार 10,000 के पार बंद हुआ निफ्टी, 21 साल में निवेशकों का पैसा 10 गुना

पहली बार 10,000 के पार बंद हुआ निफ्टी, 21 साल में निवेशकों का पैसा 10 गुना

  •  
  • Publish Date - July 27, 2017 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

 

मुंबई। शेयर बाजार में बहार लगातार जारी है। बुधवार को बाजार में अच्छी तेजी और उछाल देखने को मिला, इसी के साथ निफ्टी पहली बार 10,020 के आंकड़े पर बंद हुआ। मंगलवार को मार्केट में आई तेजी बुधवार को भी देखने को मिली, निफ्टी ने 56.10 अंको का उछाल दर्ज किया। निफ्टी-50 की लाॅन्चिंग 1996 को हुई थी, तब 1000 अंकों के साथ इसकी शुरूआत की गई थी। अब निफ्टी दस हजारी हो गया है मतबल 10 हजार का लेवल पर कर गया है। इसका सीधा मतलब ये है की 21 सालों में निवेशकों का पैसा भी 10 गुना से ज्यादा हो गया है।