निंबसपोस्ट ने इरविन आनंद को नियुक्त किया मुख्य कार्यपालक अधिकारी

निंबसपोस्ट ने इरविन आनंद को नियुक्त किया मुख्य कार्यपालक अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 12:52 PM IST

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) लॉजिस्टिक प्रौद्योगिकी मंच और एक्सप्रेसबीज की अनुषंगी कंपनी निंबसपोस्ट ने इरविन आनंद को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

कंपनी के बयान के अनुसार, इरविन आनंद वैश्विक शिक्षण मंच उडेमी में भारत एवं एशिया-प्रशांत के प्रबंध निदेशक रहे हैं। आनंद इस नई भूमिका में उत्पाद व नवाचार में तेजी लाने, विक्रेता की सफलता को बढ़ाने, परिचालन उत्कृष्टा को बढ़ावा देने और नये व मौजूदा बाजारों में निंबसपोस्ट के रणनीति विस्तार पर ध्यान देंगे।

एक्सप्रेसबीस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताव साहा ने कहा ‘‘ इरविन का रणनीतिक दृष्टिकोण विक्रेताओं को असाधारण अनुभव प्रदान करने, प्रौद्योगिकी व डेटा क्षमताओं को मजबूत करने और विचारशील, लचीला व भविष्य-उन्मुख बनने के कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका