निराला वर्ल्ड ने ग्रेटर नोएडा में 275 करोड़ में बेचे 400 अपार्टमेंट

निराला वर्ल्ड ने ग्रेटर नोएडा में 275 करोड़ में बेचे 400 अपार्टमेंट

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 07:33 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 07:33 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी निराला वर्ल्ड ने ग्रेटर नोएडा में 400 स्टूडियो अपार्टमेंट्स 275 करोड़ रुपए में बेचे हैं।

कंपनी के बयान के अनुसार, उसने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नई परियोजना ‘निराला गेटवे’ में 400 स्टूडियो अपार्टमेंट्स 275 करोड़ रुपये में बेचे हैं। स्टूडियो अपार्टमेंट्स का आकार 612 वर्ग फुट से लेकर 1,122 वर्ग फुट तक है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 65 लाख रुपए है।

निराला वर्ल्ड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश गर्ग ने कहा, ‘‘यह परियोजना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 12 में हमारा पहला बड़ा वाणिज्यिक उद्यम है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ स्टूडियो अपार्टमेंट की मांग काफी मजबूत रही है…। हम इन अपार्टमेंट को प्रबंधित करने के लिए कुछ होटल कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। यह परियोजना 2029 तक पूरी हो जाएगी।

कंपनी इस परियोजना में कंपनी करीब तीन लाख वर्ग फुट का खुदरा क्षेत्र भी विकसित करेगी।

निराला वर्ल्ड 1996 में अपनी स्थापना के बाद से 7,000 से अधिक आवासीय इकाइयों की आपूर्ति कर चुकी है।

हाल ही में कंपनी ने ‘निराला ट्रायो’ नामक एक लक्जरी रिहायशी परियोजना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पेश की है। इस परियोजना में 400 इकाइयां हैं और इसकी कीमत लगभग 11,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

भाषा

रमण योगेश

रमण