निसान ने ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ ठीक करने के लिए मैग्नाइट वाहन वापस मंगाये |

निसान ने ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ ठीक करने के लिए मैग्नाइट वाहन वापस मंगाये

निसान ने ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ ठीक करने के लिए मैग्नाइट वाहन वापस मंगाये

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 02:42 PM IST, Published Date : April 18, 2024/2:42 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच बनी मैग्नाइट गाड़ियों को वापस मंगा रही है। ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।।

हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि कितनी इकाइयों में गड़बड़ी पाई गई हैं।

मोटर वाहन विनिर्माता ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी। बेस एक्सई और मिड एक्सएल संस्करणों के लिए यह पहल की गयी है। इस गड़बड़ी से ग्राहकों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता है।

दिसंबर 2023 के बाद बनाई गई सभी निसान मैग्नाइट इकाइयां एकदम सही हैं। कंपनी प्रभावित वाहनों के मालिकों को सूचित करना शुरू करेगी और उन्हें आश्वासन देगी कि वे अपने वाहनों का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

कंपनी के अनुसार, ग्राहक अपने निकटतम अधिकृत निसान सर्विस सेंटर में जा सकते हैं, जहां सेंसर को नि:शुल्क सही कराया जा सकता है।

निसान मैग्नाइट पांच सीट वाला ‘कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी’ वाहन है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)