निसान वित्त वर्ष 2025-26 तक भारत में तीन नए मॉडल पेश करेगी |

निसान वित्त वर्ष 2025-26 तक भारत में तीन नए मॉडल पेश करेगी

निसान वित्त वर्ष 2025-26 तक भारत में तीन नए मॉडल पेश करेगी

:   Modified Date:  March 26, 2024 / 08:26 PM IST, Published Date : March 26, 2024/8:26 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) जापान की प्रमुख वाहन कंपनी निसान मोटर कंपनी लिमिटेड वित्त वर्ष 2025-26 तक भारत में तीन नए मॉडल उतारने की योजना बना रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने अपनी नई वैश्विक व्यापार योजना के तहत देश को निर्यात का केंद्र बनाने की योजना बनाई है।

नई योजना को वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 के लिए मध्यावधि अनिवार्यताओं और 2029-30 तक किए जाने वाले मध्य से दीर्घकालिक कार्यों में विभाजित किया गया है। इस योजना के तहत कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में अतिरिक्त 10 लाख वाहन बिक्री का लक्ष्य रख रही है।

कंपनी ने कहा कि वैश्विक रूप से निसान ने अगले तीन साल में 30 नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है, जिनमें से 16 इलेक्ट्रिक होंगे, और 14 आईसीई (अंतरराष्ट्रीय दहन इंजन) मॉडल होंगे।

इसकी वित्त वर्ष 2023-24 और 2029-30 से सभी खंडों में कुल 34 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना है। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 तक वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन के मॉडल की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत और 2029-30 अंत तक 60 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

भाषा अजय अनुराग

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)